Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान! राशिद खान संभालेंगे कप्तानी

Afghanistan Cricket team
प्रतिरूप फोटो
ICC
Kusum । Aug 6 2025 1:01PM

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 22 सदस्यीय प्रिलिमनरी टीम घोषित की है। इन्हीं में से फाइनल 15 का चयन होगा। वहीं एशिया कप से पहले अफगानिस्तान को टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है। इसी के लिए ये टीम चुनी गई है। राशिदा खान को कप्तानी सौंपी गई है।

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 22 सदस्यीय प्रिलिमनरी टीम घोषित की है। इन्हीं में से फाइनल 15 का चयन होगा। वहीं एशिया कप से पहले अफगानिस्तान को टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है। इसी के लिए ये टीम चुनी गई है। राशिदा खान को कप्तानी सौंपी गई है। जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज को उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप अगले महीने से खेला जाना है।

पाकिस्तान और यूएई के साथ अफगानिस्तान को टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है। हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान की ये 22 सदस्यीय टीम यूएई में दो सप्ताह ट्रेनिंग कैंप में भाग लेगी। ये एशिया कप की तैयारी का एक हिस्सा भी है। इस कैंप के बाद एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम को 15 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया जाएगा। अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में है, जिसमें उनके साथ हॉग कॉन्ग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है।

अफगानिस्तान को एशिया कप में अपने सभी मुकाबले अबू धाबी में खेलने हैं। 9 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग, 16 सितंबर को बांग्लादेश और 18 सितंबर को श्रीलंका से अफगानिस्तान को ग्रुप स्टेज के मैचों में भिड़ना है। स्पिन हैवी साइड अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चुनी है, क्योंकि यूएई में स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिलती है। राशिद खान और गुरबाज के साथ-साथ मोहम्मद नबी भी टीम का हिस्सा हैं और स्पिन की दुनिया में कमाल करते आ रहे अल्लाह गजनफर और नूर अहमद भी टीम का हिस्सा हैं।

अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम

राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, वकीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुला अहमदजई और बशीर अहमद। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़