Asia Cup 2025: भारतीय टीम को इस बड़ी कमजोरी को सुधारना होगा, फाइनल में हो सकती है मुश्किल

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Sep 25 2025 2:57PM

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल, भारत ने इस मैच में कुल 5 कैच छोड़े, जिससे पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।

भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल, भारत ने इस मैच में कुल 5 कैच छोड़े, जिससे पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। अब तक टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में कुल 12 कैच ड्रॉप किए हैं। ये किसी भी टीम का अब तक का सबसे खराब रिकॉर्ड है। 

वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए एशिया कप सुपर-4 के इस मैच में एक रिकॉर्ड ऐसा भी बना, जहां मैच में कुल भारत ने 5 कैच ड्रॉप किए। वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज सैफ हसन के चार कैच एक ही पारी में छूटे। ऐसा टी20 आई में बहुत कम देखने को मिलता है। इससे पहले ये जेसन रॉय, मोम्मद हफीज और पथुम निसंका के साथ देखा गया था। 

 

Asia Cup 2025 में छोड़े गए मैच

भारत-12 कैचिंग एफिशिएंसी: (67.5%)

हांगकांग- 11 (52.1%)

बांग्लादेश- 8 (74.1%)

श्रीलंका- 6 (68.4%)

अफगानिस्तान- 4 (76.4%)

ओमान- 4 (76.4%)

पाकिस्तान- 3 (86.3%)

यूएई- 2 (85.7%) 

वहीं इस एशिया कप में टीम इंडिया अब सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बन गई है। हॉगकांग चीन अब दूसरे नंबर पर है। 

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा कैच भारतीय टीम ने छोड़े हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी अब तक 12 कैच इस टूर्नामेंट में टपका चुके हैं। हालांकि,5 मैचों में ऐसा हुआ है और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत ने सबसे ज्यादा कैच छोड़े। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़