Asia Cup 2025: अफगानिस्तान पर जीत के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर को मैदान पर मिली पिता के निधन खबर

Dunith Wellalage father Death
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 19 2025 5:15PM

निथ वेलालागे के परिवार पर बड़ा दुख टूर पड़ा है। उनकी जिंदगी के सबसे कठिन पलों में से एक तब आया जब एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच में जीत हासिल करने के बाद उन्हें ये दुखद खबर दी गई कि उनके पिता सुरंगा वेलालागे का दिल का दौरा पड़न से निधन हो गया है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी दुनिथ वेलालागे के परिवार पर बड़ा दुख टूर पड़ा है। उनकी जिंदगी के सबसे कठिन पलों में से एक तब आया जब एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच में जीत हासिल करने के बाद उन्हें ये दुखद खबर दी गई कि उनके पिता सुरंगा वेलालागे का दिल का दौरा पड़न से निधन हो गया है।

इस दुखद घड़ी में दुनिथ वेलालागे के लिए क्रिकेट जगत एकजुट दिखा। श्रीलंका के कई दिग्गज क्रिकेटरों और फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि किसी भी बेटे को ये दर्द सहना नहीं चाहिए कि वह मैदान पर खेल रहा हो और अचानक पिता को खोने की खबर मिले। 

सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका टीम मैनेजर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने मैच के बाद दुनिथ वेलालागे को ये दुखद समाचार दिया। जिसके बाद दुनिथ पूरी तरह टूट गए। टीम के साथी खिलाड़ियों ने इस कठिन समय में उन्हें संभालने की कोशिश की और भावनात्मक सहारा दिया। 

सिर्फ 21 साल के दुनिथ वेलालागे को श्रीलंका क्रिकेट का उभरता सितारा माना जाता है। इतनी कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके इस खिलाड़ी के पिता हमेशा उनके सबसे बड़े समर्थक रहे। पिता कि अनाचक मुत्यु ने न केवल वेलालागे परिवार बल्कि पूरे श्रीलंकाई क्रिकेट जगत को शोकाकुल कर दिया है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़