ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने किया आईपीएल के लिए पंजीकरण, कहा सीखने के लिए सबसे अच्छा माहौल मिलेगा

Cameron Green
प्रतिरूप फोटो
ANI

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के लिए अपने नाम का पंजीकरण करने के बाद कहा कि वह इस टी20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि वहां एक क्रिकेटर को खुद को निखारने के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल मिलता है। आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी जिसमें इस 23 वर्षीय खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी टीम की निगाह रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के लिए अपने नाम का पंजीकरण करने के बाद कहा कि वह इस टी20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि वहां एक क्रिकेटर को खुद को निखारने के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल मिलता है। आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी जिसमें इस 23 वर्षीय खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी टीम की निगाह रहेगी। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार ग्रीन ने कहा,‘‘ मैंने इसके लिए पंजीकरण कर दिया है। यह रोमांचक अवसर होगा।

इसे भी पढ़ें: रवीना ने अंतिम दिन जीता स्वर्ण, भारत ने 11 पदकों के साथ अभियान समाप्त किया

काफी खिलाड़ी विशेषकर पश्चिम आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के अपने अनुभव के बारे में बहुत अच्छी बात करते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वे टीम के उच्च स्तरीय कोच और आपके साथ रहने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं। वह सभी विश्व में अपने कौशल में सर्वश्रेष्ठ होते हैं। मैं अभी तक इस तरह के माहौल में बहुत अधिक नहीं खेला हूं। मैं अधिक से अधिक सीखना चाहता हूं और संभवत मुझे वहां सीखने के लिए बहुत अच्छा माहौल मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़