बीसीसीआई ने किया कंफर्म, UAE में खेले जाएंगे IPL- 14 के बचे हुए मैच

आईपीएल टलने तक दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में से छह मैच जीतकर पहले स्थान पर थी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर बनी हुई थी। आरसीबी ने भी पांच मुकाबले जीते थे और वह तीसरे स्थान पर थी।
इंडियन प्रीमियर लीग 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। इस बात को लेकर बीसीसीआई की बैठक के में फैसला ले लिया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर अक्टूबर में हो सकता है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के कारण आईपीएल 14 को बीच में ही रोकना पड़ा था। आईपीएल के अभी 31 मुकाबले बचे हुए है। बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात को कंफर्म किया गया है। इसके अलावा आईसीसी टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए भारत ने कुछ वक्त बढ़ाने की मांग की है।
आईपीएल को लेकर कहा जा रहा है कि मुकाबले 18 से 20 सितंबर के बीच शुरू होंगे और 10 अक्टूबर को फाइनल की उम्मीद की जा रही है। बाकी बचे हुए मैचों के लिए 10 डबल हेडेड और 7 सिंगल हेडेड मुकाबले खेले जाने की उम्मीद है। आईपीएल टलने तक दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में से छह मैच जीतकर पहले स्थान पर थी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर बनी हुई थी। आरसीबी ने भी पांच मुकाबले जीते थे और वह तीसरे स्थान पर थी।NEWS 🚨 BCCI to conduct remaining matches of VIVO IPL in UAE.
— BCCI (@BCCI) May 29, 2021
More details here - https://t.co/HNaT0TVpz1 #VIVOIPL pic.twitter.com/nua3e01RJt
