रोहित शर्मा के खिलाफ BCCI लेगा एक्शन? अजीत अगरकर के साथ बैठकर चर्चा कर सकते हैं कप्तान

BCCI Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 22 2023 2:25PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अगले चार साल का प्लान बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मीटिंग करेगी।

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अगले चार साल का प्लान बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मीटिंग करेगी। इस दौरान रोहित से कई सवाल भी किए जा सकते हैं। 

वहीं रोहित को व्हाइट बॉल क्रिकेट में भविष्य क्या है और फ्यूचर कैप्टन टीम इंडिया का कौन होगा? इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है। 

रोहित शर्मा पिछले एक साल से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने चयनकर्ताओं को स्पष्ट कर दिया है कि उनको टीम में नहीं चुने जाने से निराशा नहीं है। 

TOI की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि रोहित शर्मा पहले ही चयनकर्ताओं को बता चुके हैं कि टी20 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों में निवेश करने के इच्छुक हैं। रोहित अपने वनडे करियर को कैसे देखते हैं। 2027 में साउथ अफ्रीका में अगले एकदिवसीय वर्ल्ड कप तक रोहित लगभग 40 वर्ष के हो जाएंगे। अगल बड़ा एकदिवसीय टूर्नामेंट 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होगी, जो पाकिस्तान में आयोजित होने वाली है। वहीं, अगले एक साल में भारत को केवल 6 वनडे मैच खेलने हैं। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ''वनडे वर्ल्ड कप से पहले, रोहित ने बताया था कि टी20 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। चयनकर्ता पिछले एक साल से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवाओं पर भारी निवेश कर रहे हैं। अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप होने के कारण, वे उस रणनीति से हटने को तैयार नहीं हैं।''

बीसीसीआई के सूत्र ने आगे बताया कि, चयन समिति का स्पष्ट कहना है कि वह ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहती है जो लंबे समय तक एक साथ खेल सकें। श्रेयस अय्यर के टेस्ट में वापस आने और शुबमन गिल के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से रहाणे के लिए टीम में गुंजाइश ना के बराबर होगी। केएल राहुल पर भी टेस्ट मैचों के लिए विचार किया जा सकता है। वह बैकअप विकेटकीपिंग विकल्प हो सकते हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़