मैंने शराब छोड़ी... भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा

Ben Stokes
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 19 2025 11:26PM

बेन स्टोक्स चर्चा में आ गए हैं। स्टोक्स की चर्चा उनके एक खुलासे को लेकर हो रही है। दरअसल, स्टोक्स ने बताया है कि उन्होंने पूरी तरह से फिट होने के लिए शराब छोड़ दी। बस फिर क्या स्टोक्स का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चर्चा में आ गए हैं। स्टोक्स की चर्चा उनके एक खुलासे को लेकर हो रही है। दरअसल, स्टोक्स ने बताया है कि उन्होंने पूरी तरह से फिट होने के लिए शराब छोड़ दी। बस फिर क्या स्टोक्स का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था। क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगा। 33 साल के स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद दिसंबर में अपने बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे। 

बेन स्टोक्स ने अनकैप्ड पॉडकास्ट पर कहा कि, अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि ये कैसे हुआ? मैंने सोचा हमने चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इसका कोई असर हो सकता है? इससे कोई मदद नहीं मिलती, फिर मैंने सोचा कि मैं जो करता हूं मुझे उसे बदलना होगा। 

स्टोक्स को पिछले साल हंड्रेंड टूर्नामेंट में पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी। न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान वह फिर से चोटिल हो गए। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाउंगा, लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है। मैंने खुद से कहा है जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापसी नहीं करता तब तक नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़