क्रिकेटर यश दयाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाई

Yash Dayal
ANI
अंकित सिंह । Jul 15 2025 1:12PM

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अनिल कुमार की पीठ ने यश को अगली सुनवाई तक राहत प्रदान की। यश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल को मंगलवार को बड़ी राहत मिली जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महिला का पांच साल तक कथित तौर पर शोषण करने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। यश के खिलाफ 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 69 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जो धोखे से यौन संबंध बनाने से संबंधित है।

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट, मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने को लेकर किया खुलासा

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अनिल कुमार की पीठ ने यश को अगली सुनवाई तक राहत प्रदान की। यश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया। यश की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए पीठ ने महिला से कहा, "आपको एक दिन, दो दिन, तीन दिन तक बेवकूफ बनाया जा सकता था... लेकिन पाँच साल... आप पाँच साल के लिए रिश्ते में हैं... किसी को पाँच साल तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता।"

इसे भी पढ़ें: Saurav Ganguly Biopic | राजकुमार राव ने सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग पर दी बड़ी अपडेट, गहन तैयारी शुरू की

यश पर शादी का झांसा देकर महिला का शोषण करने का आरोप है। शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों की मुलाकात लगभग पाँच साल पहले हुई थी और उसने उससे शादी का वादा किया था। महिला ने दावा किया है कि यश उसके शादी के प्रस्ताव को टालता रहा और बाद में उसे पता चला कि उसके अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं। यश की ओर से गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी, गौरव त्रिपाठी और रघुवंश मिश्रा की सहायता से पेश हुए। आरसीबी के इस स्टार तेज गेंदबाज ने प्रयागराज पुलिस से भी शिकायत की और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़