बुची बाबू टूर्नामेंट में छाए Prithvi Shaw, पहले ही मैच में जड़ा शतक

Prithvi shaw
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 19 2025 1:38PM

पृथ्वी शॉ ने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पृ्थ्वी शॉ ने बुची बाबू टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। पृथ्वी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 47 गेंद प 9 चौकों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया।

घरेलू क्रिकेट में टीम बदलने के बाद पृथ्वी शॉ ने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पृ्थ्वी शॉ ने बुची बाबू टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। पृथ्वी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 47 गेंद प 9 चौकों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। 

पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की पारी की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला। उन्होंने दूसरे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। चौथे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। शॉ ने तूफानी बैटिंग जारी रखी। पहले विकेट के लिए सचिन धास के साथ 19.2 ओवर में 71 रन की साझेदारी। सचिन धास 64 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। 

छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 89.3 ओवर में 252 रन बनाए। संजत देसाई ने 93 और अविनाश सिंह धलिवाल ने 52 रन बनाए। शुभम अग्रवाल ने 41 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए विक्की ओस्टवाल और हितेश वालुंज ने 3-3 विकेट लिए। ऋतुराज गायकवाड़ को भी विकेट मिला। उन्होंने सौरभ मजूमदार ने आउट किया। सौरभ ने 7 रन बनाए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़