चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर क्रिकेट जगत ने ऐसा किया रिएक्ट, जानें टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने क्या कहा?

Cheteshwar Pujara
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 24 2025 4:10PM

चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद उनके संन्यास पर क्रिकेट जगत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से खेलने की सराहना की है।

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद उनके संन्यास पर क्रिकेट जगत ने अपनी  प्रतिक्रिया देते हुए उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से खेलने की सराहना की है। पुजारा ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। वह भारत के सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आठवें स्थान पर हैं। 

वहीं इसी कड़ी में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुजारा के संन्यास पर लिखा कि, जब तूफान आया तो व डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं तब उन्होंने अपना जुझारूपन दिखाया। पुज्जी को बधाई। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी पुजारा की प्रतिबद्धता की सराहना की। युवराज ने लिखा कि, ऐसा व्यक्ति जिसने हमेशा अपना मन, शरीर और आत्मा देश के लिए लगा दी। शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई पुज्जी, फिर मिलेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़