दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

 Rekha Gupta
ANI

मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में भाग लेने वाली सभी टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन शहर के लिए गर्व की बात होगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ‘दिल्ली प्रीमियर लीग’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं और कहा कि यह आयोजन शहर की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मंच है।

उनके साथ ‘दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रोहन जेटली, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह शहर सिर्फ क्रिकेट खेलता नहीं… इसे जीता है। यहां हर कॉलोनी में एक चैंपियन है, हर पार्क में एक याद बसती है और हर बच्चा बल्ला हाथ में लेकर सपना देखता है।’’

मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में भाग लेने वाली सभी टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन शहर के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला दिल्ली को क्रिकेट के प्रतिभावान खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में उभरने में मदद कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़