लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में होगी क्रिकेट की धूम, इन खेलों को भी किया गया शामिल

आईओसी ने मुंबई में अपने सत्र में 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। 16 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईओसी ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में नए खेलों के रूप में क्रिकेट को शामिल किया गया है।
इंटरनेशनल ओलंपिक समिति यानी आईओसी ने मुंबई में अपने सत्र में 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। 16 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईओसी ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में नए खेलों के रूप में क्रिकेट को शामिल किया गया है। वहीं बता दें कि, क्रिकेट इतिहास रचते हुए 120 साल बाद ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है। इसके साथ ही बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को शामिल किया गया है।
वहीं क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने की कवायद में इसे पहले कदम के तौर पर देखा जा रहा है। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।
लॉस एंजिलिस 2028 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का IOS के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया। इसके बाद आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की।
बता दें कि, इसके पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता के मद्देनजर बीसीसीआई ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के आईसीसी के प्रस्ताव का समर्थन किया। बीसीसीआई ने 2021 में अपना मत बदलकर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का समर्थन किया जबकि पहले उसे लग रहा था कि इसकी स्वायत्ता छिन जायेगी।The #LA28 Olympics could not get more exciting! I am thrilled to witness the inclusion of cricket, baseball-softball, flag football, lacrosse, and squash in the 2028 Olympics – games that are loved and played by many across the United States and India – alag alag desh, ek aatma… pic.twitter.com/PPKO9WLLP6
— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) October 16, 2023
इसके साथ ही इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज और लॉस एंजिलिस 28 के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी ने विराट कोहली की लोकप्रियता का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा ,‘‘हम दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करके रोमांचित हैं जिसके दुनिया में ढाई अरब से ज्यादा फैंस हैं। आपमें से कुछ सोच रहे होंगे कि लॉस एंजिलिस में क्यों? अमेरिका में क्रिकेट के प्रसार को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं और इस साल मेजर लीग क्रिकेट बेहद सफल रही।’’
उन्होंने आगे कहा कि, अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप भी होना है। इसके अलावा युवाओं के लिये खेल को प्रासंगिक बनाये रखने के लिये डिजिटल मौजूदगी जरूरी है और यहां मेरे दोस्त विराट (कोहली) के सोशल मीडिया पर 34 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं। वह सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले दुनिया के तीसरे एथलीट है।’’IOC Session approves @LA28’s proposal for 5⃣ additional sports:
— The Olympic Games (@Olympics) October 16, 2023
⚾Baseball/🥎softball, 🏏cricket, 🏈flag football, 🥍lacrosse and ⚫squash have been officially included as additional sports on the programme for the Olympic Games Los Angeles 2028. #LA28 pic.twitter.com/y7CLk2UEYx
थॉमस बाख ने कहा ,‘‘ इन पांचों खेलों का चयन अमेरिका की खेल संस्कृति को ध्यान में रखकर और अंतरराष्ट्रीय खेलों को अमेरिका में लाने के लिये किया गया है।’’ आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है। आइ्रसीसी ने एक ऐसा प्रस्ताव बनाने के लिये काफी मेहनत की है जो ओलंपिक मूल्यों के अनुरूप हो और खिलाड़ियों, प्रशंसकों , साझेदारों और स्थानीय लोगों को शानदार अनुभव भी दे सके।
अन्य न्यूज़













