क्रिकेटर शिखर धवन ने सोफी शाइन को पहनाई अंगूठी, सोशल मीडिया पर साझा करी जानकारी

Shikhar Dhawan
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Jan 13 2026 9:02PM

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी आयरिश प्रेमिका सोफी शाइन से सगाई कर ली है, जिसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की। आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद यह धवन की दूसरी शादी होगी, जो रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी 2026 में दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है।

लंबे समय से निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे शिखर धवन ने अपने रिश्ते को एक नया मुकाम दे दिया। बता दें कि उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है कि वह अपनी साथी सोफी शाइन से सगाई कर चुके हैं।

मौजूद जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सोफी की उंगली में सगाई की अंगूठी साफ दिखाई दे रही है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि मुस्कुराहटों से शुरू हुआ यह सफ़र अब साझा सपनों तक पहुंच गया है और वह इस रिश्ते के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के आभारी हैं।

गौरतलब है कि शिखर धवन और सोफी शाइन के रिश्ते की चर्चा काफी समय से चल रही थी, लेकिन मई 2025 में दोनों ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। इसके बाद से यह जोड़ी यात्राओं, क्रिकेट मैचों और निजी पलों में एक-दूसरे के साथ अक्सर नज़र आती रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी, जहां दोस्ती धीरे-धीरे रिश्ते में बदल गई है।

सोफी शाइन ने भी 2025 में शिखर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए “माय लव” लिखा था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। तब से दोनों अक्सर साथ में वीडियो और रील्स पोस्ट करते रहते हैं। बताया जाता है कि यह जोड़ा पिछले एक साल से साथ रह रहा है।

जहां तक सोफी शाइन की पृष्ठभूमि की बात है, तो वह आयरलैंड की रहने वाली एक प्रोफेशनल प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं। उन्होंने मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और वर्तमान में अबू धाबी स्थित एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। साथ ही, वह शिखर धवन फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं।

शादी को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में विवाह कर सकते हैं, जिसमें खेल और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों इस नए अध्याय को सादगी, खुशी और आभार के साथ शुरू करना चाहते हैं।

बता दें कि यह शिखर धवन की दूसरी शादी होगी। इससे पहले वह आयशा मुखर्जी के साथ विवाह बंधन में थे, जिनसे उन्हें एक बेटा ज़ोरावर है। हालांकि 2023 में दोनों का तलाक हो गया था। अब शिखर धवन ने एक बार फिर जीवन में नई शुरुआत की है और यह जोड़ी आगे के सफ़र के लिए तैयार है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़