डेविस कप: फ्रांस, स्पेन, अमेरिका और अर्जेंटीना फाइनल्स में

Davis Cup

आस्ट्रेलिया ने हंगरी को हराया जबकि जर्मनी ने ब्राजील पर जीत दर्ज की। इटली ने स्लोवाकिया को 3 . 2 से परास्त किया। नॉर्वे को ओस्लो में कजाखस्तान ने 3 . 1 से हराया।

लंदन, एपी) फ्रांस, स्पेन, अमेरिका और अर्जेंटीना डेविस कप टेनिस फाइनल्स में पहुंच गए जबकि बेल्जियम ने क्वालीफायर में मेजबान फिनलैंड को 3 . 2 से हराया। आस्ट्रेलिया ने सिडनी में हंगरी को 3 . 2 से मात दी। वहीं इटली ने स्लोवाकिया को हराया। फ्रांस ने पाउ में इक्वाडोर को 4 . 0 से हराया जो 2018 फाइनल के बाद घरेलू कोर्ट पर उसका पहला डेविस कप मुकाबला था।

स्पेन ने मारबेला में रोमानिया को 3 . 1 से शिकस्त दी। अमेरिका ने नेवाडा में कोलंबिया को 3 . 0 से हराया। वहीं अर्जेंटीना ने ब्यूनस आयर्स में चेक गणराज्य को 4 . 0 से मात दी। बेल्जियम ने फिनलैंड को 3 . 2 से हराया। आस्ट्रेलिया ने हंगरी को हराया जबकि जर्मनी ने ब्राजील पर जीत दर्ज की। इटली ने स्लोवाकिया को 3 . 2 से परास्त किया। नॉर्वे को ओस्लो में कजाखस्तान ने 3 . 1 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़