T20 World Cup के भारत के मैचों का प्रसारण करेगा दूरदर्शन : Prasar Bharati

Prasar Bharati
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
Prabhasakshi News Desk । Jun 3 2024 9:56PM

प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान घोषणा की है कि वह अपने डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मौजूदा टी20 विश्व कप के भारत के मैचों, पेरिस ओलंपिक और विंबलडन का प्रसारण करेगा। प्रसार भारती ने इस मौके पर टी20 विश्व कप के लिए विशेष गान ‘जज्बा’ भी लॉन्च किया।

नयी दिल्ली । प्रसार भारती ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मौजूदा टी20 विश्व कप के भारत के मैचों, पेरिस ओलंपिक और विंबलडन का प्रसारण करेगा। प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने सोमवार को यहां मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की। प्रसार भारती ने इस मौके पर टी20 विश्व कप के लिए विशेष गान ‘जज्बा’ भी लॉन्च किया। दूरदर्शन ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक और 28 अगस्त से आठ सितंबर तक पेरिस पैरालंपिक का सीधा प्रसारण, स्थगित प्रसारण और मुख्य आकर्षण के प्रसारण की भी घोषणा की। साथ ही छह से 14 जुलाई तक भारत के जिम्बाब्वे दौरे का भी प्रसारण किया जाएगा। 

टी20 विश्व कप के बाद इस दौरे पर पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार 27 जुलाई के सात अगस्त तक श्रीलका में भारत की सीमित ओवरों की श्रृंखला का प्रसारण भी डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। दूरदर्शन इसके अलावा फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल का भी प्रसारण करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘प्रसार भारती अपने खेल चैनल पर विभिन्न खेल लीग और प्रतियोगिताओं को दिखाने के लिए विभिन्न खेल संस्थाओं और एजेंसियों के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में है।’’ अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप में दो से 29 जून तक 55 मैच खेले जायेंगे।इसमें पहली बार 20 टीमें भाग ले रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़