ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, CSK का साथ छोड़ अब इस टीम के साथ जुड़े

DWAYNE BRAVO
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 27 2024 1:14PM

ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। साथ ही उन्होंने आईपीएल में सीएसके टीम का साथ छोड़ केकेआर में बतौर मेंटर शामिल हो गए हैं। ब्रावो गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो हाल ही में केकेआर छोड़कर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। साथ ही उन्होंने आईपीएल में सीएसके टीम का साथ छोड़ केकेआर में बतौर मेंटर शामिल हो गए हैं। ब्रावो गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो हाल ही में केकेआर छोड़कर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। 

इस हफ्ते की शुरुआत में लगी चोट के कारण ब्रावो का कैरेबियन प्रीमियर लीग का आखिरी सीजन छोटा हो गया। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर लिखा कि, आज वह दिन है जब मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं जिसने मुझे सब कुछ दिया है। एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में 21 साल- ये एक अविश्वसनीय यात्रा रही, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सबसे अहम बात ये है कि मैं अपने सपने को जी पाया क्योंकि मैंने हर कदम पर 100 फीसदी दिया। 

ब्रावो ने पिछले साल अपने आईपीएल करियर को खत्म करते हुए 2021 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली थी। उसके बाद से उन्होंने चेन्नई किंग्स और अफगानिस्तान टीम के साथ काम करते हुए कोचिंग में हाथ आजमाया। नाइट राइडर्स ग्रुप के सीईओ वेंकी मैसूर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि, डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना रोमांचक है। जीतने के लिए उनका अथक प्रयास, उनके विशाल अनुभव और गहन ज्ञान से हमारी फ्रैंचाइजी और खिलाड़ियों को बहुत लाभ होगा। 

केकेआऱ के अलावा ब्रावो सीपीएल, एमएलसी और IL20 में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की कमान भी संभालेंगे, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनका लंबा जुड़ाव खत्म हो जाएगा। केकेआर में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए ब्रावो ने कहा कि, मैं सीपीएल में पिछले 10 वर्षों से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा रहा हूं। कई लीगों में नाइट राइडर्स के लिए और उनके खिलाफ खेलने के बाद, मैं उनके काम करने के तरीके का बहुत सम्मान करता हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़