केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन में हो सकता है बदलाव, मिल सकती है ये जिम्मेदारी

KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 17 2025 6:14PM

आईपीएल के बचे हुए अपने तीन मैचों के लिए अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम में केएल राहुल बतौर ओपनर वापसी कर सकते हैं। दिल्ली की टीम ने जारी सीजन में ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई बदलाव किए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के बचे हुए अपने तीन मैचों के लिए अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम में केएल राहुल बतौर ओपनर वापसी कर सकते हैं। दिल्ली की टीम ने जारी सीजन में ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई बदलाव किए हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स के  स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 10 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने एक बार पारी की शुरुआत की है दो बार तीन नंबर पर और सात मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैनेजमेंट अब ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने के मूड में नहीं है और इस वजह से पावरप्ले में राहुल के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहता है। खराब फॉर्म से जूझ रहे जैक मैक्गर्क और चोटिल फाफ डुप्लेसी के कारण से दिल्ली को मजबूरी में कई बदलाव करने पड़े। 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन शुरुआत की थी। लेकिन फिर कुछ मैच गंवाए और इस कारण से प्लेऑफ की  रेस में थोड़ा पीछे रह गई है। केएल राहुल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। राहुल ने 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़