साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज Heinrich Klaasen ने लिया संन्यास, क्रिकेट के तीनों फॉर्मे को कहा अलविदा

heinrich klaasen
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 2 2025 3:25PM

2 जून को पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं अब साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी।

क्रिकेट जगत में संन्यास लेने का दौर जारी है। लगातार एक के बाद एक करके कई दिग्गज क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। वहीं सोमवार, 2 जून को पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं अब साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। 

हेनरिक क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ये मेरे लिए दुखद दिन है क्योंकि मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। मुझे ये फैसला करने में काफी समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के भविष्य के लिए क्या बेहतर है। 

उन्होंने आगे लिखा कि, पहले दिन से ही अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था और ये वह सब कुछथा जिसके लिए मैंने एक युवा लड़के के रूप में काम किया था और जिसका सपना देखा था। मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि ये फैसला मुझे ऐसा करने की अनुमति देगा। 

बता दें कि, पिछले साल जनवरी में 32 वर्षीय क्लासेन ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। 

फिलहाल, क्लासने ने साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट में 104 रन, 60 वनडे में 2141 रन और 58 टी20 मैचों में 1000 रन बनाए। उन्होंने फरवरी 2018 में केपटाउन में भारत के खिलाफ वनडे में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़