World Cup 2023 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, ये दो खिलाड़ी होंगे रिजर्व

ICC ODI World Cup 2023 Indian squad set to announced
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 29 2023 4:36PM

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी है। इसके साथ ही अब 3 सितंबर को भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है।

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। वहीं टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए कोर टीम घोषित करने की 5 सितंबर की तारीख तय की है। 

बता दें कि, कोर टीम का मतलब है कि इसमें बगैर आईसीसी की मंजूरी के बदलाव करने की गुंजाइश रहेगी। लेकिन आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए फाइनल 15 सदस्यीय टीम घोषित करने के लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर तय की है। 

3 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान! 

वहीं सभी 10 देशों को अपनी फाइनल टीम घोषित करनी होगी। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी है। इसके साथ ही अब 3 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है। 

बता दें कि, बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान 3 सितंबर यानी रविवार को कर सकते हैं। कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। वहीं इसमें 2 खिलाड़ियों को बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा जा सकता है। इन रिजर्व खिलाड़ियों में प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिन ऑलराउंडर तिलक वर्मा हो सकते हैं। 

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप भी खेलना है। एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम चुनी जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। संजू को केएल राहुल के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। 

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,  कुलदीप यादव। 

रिजर्व खिलाड़ी- तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़