WTC final 2023: अगर ड्रॉ पर समाप्त होता है फाइनल मुकाबला तो ट्रॉफी का असली हकदार कौन होगा

WTC final
ANI
अंकित सिंह । Jun 5 2023 5:33PM

जानकारी के मुताबिक फाइनल मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है तो ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों द्वारा साझा की जाएगी। इसमें दोनों देश संयुक्त विजेता होंगे। साथ ही अगर मैच टाई भी होता है तो भी ट्रॉफी को साझा किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान में 7 जून से खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों ही टीमों की ओर से प्रैक्टिस लगातार जारी है। भारत का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर रहे हैं। इसको लेकर भारत टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के अपने सूखे को खत्म करना चाहेगी। भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। 

इसे भी पढ़ें: England की पिच पर कड़ी मेहनत करना है जरुरी, WTC 2023 से पहले आया Rohit Sharma का बयान

कौन होगा विजेता

लेकिन बड़ा सवाल यही है कि अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो ट्रॉफी किसके पास जाएगी। जानकारी के मुताबिक फाइनल मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है तो ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों द्वारा साझा की जाएगी। इसमें दोनों देश संयुक्त विजेता होंगे। साथ ही अगर मैच टाई भी होता है तो भी ट्रॉफी को साझा किया जाएगा। हालांकि, T20 या फिर एकदिवसीय में देखें तो विजेता का निर्धारण सुपर ओवर, बाउंड्री काउंटिंग और लीग स्टैंडिंग के आधार पर होता रहा है। लेकिन डब्लूटीसी फाइनल में ऐसा कुछ भी नहीं होगा। सवाल यह भी है कि अगर बारिश आ जाए तो क्या होगा। जानकारी के मुताबिक इसके लिए एक रिर्जव डे रखा हुआ है। रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी होगा जब बारिश की वजह से किसी दिन का खेल प्रभावित होता है। 

इसे भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले से पहले जानें किन खिलाड़ियों के बल्ले से निकले हैं सर्वाधिक रन

कप्तानों का बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उपमहाद्वीप से बाहर अपना एकमात्र टेस्ट शतक 2021 में ‘द ओवल’ में बनाया था और उनका कहना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाज के तौर पर कोई भी क्रीज पर सहज महसूस नहीं करता लेकिन उसे पता चल जाता है कि प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ कब आक्रामकता बरतनी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को दो महीने तक टी20 क्रिकेट खेल कर इंग्लैंड पहुंचने की जगह भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए थोड़ा कम अभ्यास के साथ पहुंचने से कोई परहेज नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़