ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 2 विकेट से दूसरा वनडे भी गंवाया, कंगारू टीम का सीरीज पर कब्जा

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Oct 23 2025 5:17PM

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। जिसे मेजबान टीम ने 2 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ 2-0 की बढ़त के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को कंगारू टीम ने अपने कब्जे में कर लिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा वनडे मैच खेला गया। जिसे मेजबान टीम ने 2 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ 2-0 की बढ़त के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को कंगारू टीम ने अपने कब्जे में कर लिया है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर बेहतरीन जीत अपने नाम की। 

वहीं बता दें कि, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ये पिछले 6 वनडे सीरीज में ये चौथी सीरीज जीत है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंदों में 74 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छ्क्के भी निकले। 

पांचवें विकेट के रूप में 187 रन पर शॉर्ट अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन कूपल कॉनोली और मिचेल ओवन ने छठे विकेट के लिए 59 रन की अहम साझेदारी करके भारत से जीत छीन ली। ओवन ने सिर्फ 23 गेंदों में 36 रन बनाए। 

कूपल कॉनोली ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया और बेहतरीन फिफ्टी जड़कर वह अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने 53 गेंदों में 61 रन की बेहतरीन पारी खेली। ये उनके करियर की बेस्ट पारी रही। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी निकला। 

भारत के लिए हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। जबकि सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा। 

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 रन के स्कोर पर भारत को कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में दो बड़े झटके लगे। किंग कोहली इस मुकाबले में भी अपना खाता नहीं खोल पाए और डक आउट हुए। 

वहीं पहले वनडे में फेल रहे रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में बहुत संभलकर खेला। खासकर जोश हेजलवुड के खिलाफ वह बहुत ही रक्षात्मक रहे। हालांकि, उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की 17 गेंदों में वह एक भी रन बनीं बना पाए। लेकिन एक बार वह सेट हो गए तो उन्होंने 73 रन की पारी खेली। उन्होंने 97 गेंदें खेली और अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। 

तीसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच 118 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक ठोका। 77 गेंदों में उन्होंने 61 रन बनाए। रोहित और अय्यर के बाद अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 44 रन बनाए। पटेल के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 250 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन हर्षित राणा की 18 गेंदों में 24 रन की पारी  और अर्शदीप सिंह के 14 गेंदों में 13 रन का जो भारत 264 रन का सम्मानजनक टोटल खड़ा कर पाया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़