कोहली-रोहित की मौजूदगी से शुभमन गिल को मिलेगी मदद, अक्षर पटेल ने दिया अपडेट

Axar Patel
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 17 2025 4:25PM

भारतीय टीम रविवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। टीम के पहुंचने के बाद दूसरे अभ्यास सत्र के बाद अक्षर ने कहा कि मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारत के लिए खेलने को तैयार रोहित और कोहली पहले की तरह ही चुस्त दिख रहे हैं।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी शुभमन गिल को एक कप्तान के तौर पर बेहतर होने में मदद करेगी। भारतीय टीम रविवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

भारत ने रोहित की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इसके बावजूद उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपी गई। अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ एक संयुक्त बातचीत में कहा कि, गिल के लिए ये एकदम सही है। रोहित भाई और विराट भाई मौजूद हैं और इसके साथ ही वे कप्तान भी रहे हैं। इसलिए वे अपना योगदान भी दे सकत हैं। ऐसे में कप्तान के तौर पर गिल की अच्छा विकास होगा। 

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि, गिल की कप्तानी में अब तक जो अच्छी बात रही है, वह ये है कि उन पर दबाव हावी नहीं हुआ है। रोहित और कोहली को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले हुए काफी समय हो गया है लेकिन अक्षर ने कहा कि वह पहले की तरह ही फिट और चुस्त दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि, वे दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उनके फॉर्म के बारे में हमें शुरुआती वनडे मैच के बाद पता चलेगा। वे पेशेवर हैं, इसलिए उन्हें पता है कि क्या करना है। वे बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास कर चुके हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वे खेलने के लिए तैयार हैं। 

एक दशक पहले भारतीय खिलाड़ी के रूप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले इस हरफनमौला ने कहा कि, वे अभ्यास सत्र के दौरान अपने खेल और फिटनेस दोनों में बहुत अच्छे दिख रहे हैं। अक्षर सहित अधिकांश भारतीय क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेला है। ये खिलाड़ी परिस्थितियों को लेकर मानसिक रूप से सहज महसूस करते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़