IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के आराम पर श्रीलंका के इस दिग्गज ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा?

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 3 2025 4:23PM

कुमार संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, अलग हालात में अलग तरह के अप्रोच की जरूरत होती है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि, ये समझना रोचक है कि ये फैसला कैसे लिया गया और किसने लिया? क्या ये फैसला खिलाड़ियों या फिजियो से बातचीत करके लिया गया। क्या लॉर्ड्स टेस्ट सीरीज सेभी ज्यादा अहम हैं? सीरीज दांव पर है।

एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। दरअसल, सीरीज शुरू होने से पहले ही एक शब्द बहुत चर्चित हुआ- वर्कलोड मैनेजमेंट। इसी के तहत भारत ने अपने सबसे बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया है। उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में खिलाया जाएगा। ये फैसला कई दिग्गजों को रास नहीं आ रहा। इसे समझ से परे बता रहे हैं। वहीं अब श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा ने भारत के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। 

श्रीलंका के पू्र्व कप्तान का कहना है कि, अलग हालात में अलग तरह के अप्रोच की जरूरत होती है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि, ये समझना रोचक है कि ये फैसला कैसे लिया गया और किसने लिया? क्या ये फैसला खिलाड़ियों  या फिजियो से बातचीत करके लिया गया। क्या लॉर्ड्स टेस्ट सीरीज सेभी ज्यादा अहम हैं? सीरीज दांव पर है। अगर हम स्कोर पर नजर डालें तो मैच इंग्लैंड की तरफ थोड़ा ज्यादा झुका है क्योंकि 5 विकेट गिर चुके हैं।  

संगकारा ने आगे कहा कि, मैं तो कोच से ये उम्मीद करता है कि वह बुमराह के पास गए होते और कहते हैं, हां हमने सोचा था कि आप तीसरा और पांचवां टेस्ट खेलेंगे लेकिन, हम पहले और दूसरे में आपकोखिलाना चाहते हैं। जरा देखिए कि क्या आप तीसरा मैच खेल सकते हैं क्योंकि तब आपको अगले मैच से पहले 2 हफ्ते का टाइम मिल जाएगा।  

भारत इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला गया पहला मैच हार चुका है। एजबेस्टन में उसने आज तक कभी कोई टेस्ट जीत हासिल नहीं की है। अगर दूसरा टेस्ट भी हाथ से निकला तब तो भारत के लिए सीरीज बचाना मुश्किल हो जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर टीम के पहुंचने से पहले ही मैनेजमेंट ने ये फैसला ले लिया था कि जसप्रीत बुमराह सभी 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे। वह सिर्फ 3 टेस्ट ही खेलेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़