IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत को डबल झटका, ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Jul 20 2025 1:53PM

26 वर्षीय अर्शदीप सिंह को गुरुवार को ट्रेनिंग नेट सेशन के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई थी। उनके हाथ पर टांगे लगे हैं और अब उनके खेलने की संभावना कम है। आकाशदीप की उपलब्धता पर भी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि उन्हें भी ग्रोइन में समस्या है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारत को डबल झटका लग सकता है। दरअसल, चौथे टेस्ट से बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह बाहर हो सकते हैं। 

वहीं, 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह को गुरुवार को ट्रेनिंग नेट सेशन के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई थी। उनके हाथ पर टांगे लगे हैं और अब उनके खेलने की संभावना कम है। आकाशदीप की उपलब्धता पर भी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि उन्हें भी ग्रोइन में समस्या है। 

आकाशदीप ने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारतीय टीम द्वारा आयोजित नेट सेशन में गेंदबाजी नहीं की थी। द इंडियन एक्सप्रेस से सूत्र ने कहा कि, उनके हाथ में टांके लगे हैं और संभवत: वह चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय टीम देखेगी कि वह  पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं या नहीं। फिलहाल अर्शदीप को अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट किसी तेज गेंदबाज को आराम देने का फैसला कता है तो वह डेब्यू कर सकते थे। 

वहीं भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा कि, अर्शदीप को वहां गेंदबाजी करते हुए एक गेंद लगी, साई ने एक गेंद मारी और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की और उनका हाथ कट गया। इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गंभीर है। जाहिर है मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है। उन्हें टांके लगते हैं या नहीं, ये अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए अहम होगा। 

लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में, आकाशदीप दिक्कत महसूस करने के बाद ड्रेसिंग रूप में चले गए। टीम के फिजियो उनके साथ थे। तेज गेंदबाज ने अपनी कमर पकड़ रखी थी और दिक्कत में दिख रहे थे। 28 वर्षीय या गेंदबाज पहले भी चोटिल रहा है। इसके कारण वह 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और 2025 के आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे।    

All the updates here:

अन्य न्यूज़