IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट से बाहर हुए Ben Stokes, ओली पोप को मिली कप्तानी की कमान, देखें इंग्लैंड की प्लेइंग 11

Ben Stokes
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 30 2025 5:06PM

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स दाएं कंधे की इंजरी के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी का भार संभालेंगे। इसके अलावा मैनचेस्टर टेस्ट खेलने वाले गेंदबाजों में से केवल क्रिस वोक्स को बॉलिंग डिपार्टमेंट में जगह मिली है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया है, जिसमें बड़े बदलाव किए हैं।

वहीं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स दाएं कंधे की इंजरी के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी का भार संभालेंगे। इसके अलावा मैनचेस्टर टेस्ट खेलने वाले गेंदबाजों में से केवल क्रिस वोक्स को बॉलिंग डिपार्टमेंट में जगह मिली है।

दरअसल, द ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गाय है। इंग्लैंड के बॉलिंग डिपार्टमेंट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्से और लियाम को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। जबकि गस एटकिनसन, जोश टंग और जैकोब बैथवेल की वापसी हुई है। जेमी ओवरटन को भी मौका मिला है, जिन्हें चौथे टेस्ट के बाद टीम में शामिल किया गया।

बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनके आखिरी टेस्ट से बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। तीसरे और चौथे टेस्ट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

All the updates here:

अन्य न्यूज़