IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत के गिरते ग्राफ को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर

Gautam Gambhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 28 2025 3:18PM

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो गौतम गंभीर पर सवालिया निशान लग सकते हैं। आकाश ने आगे कहा कि गंभीर ने याचिकाकर्ताओं से जो भी मांग कि उन्हें वह सब कुछ दिया गया है और अब उन पर रिजल्ट देने का भारी दबाव है।

गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन ग्राफ काफी गिर गया है। गंभीर के कोच बनने के बाद भारत को एक के बाद एक हार मिल रही है। पहले अपने घर में टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली और फिर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर पीट दिया और अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की शुरुआत हार से ही हुई है। 

टेस्ट में भारत के इस तरह के प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो गौतम गंभीर पर सवालिया निशान लग सकते हैं। आकाश ने आगे कहा कि गंभीर ने याचिकाकर्ताओं से जो भी मांग कि उन्हें वह सब कुछ दिया गया है और अब उन पर रिजल्ट देने का भारी दबाव है। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गौतम गंभीर पर काफी दबाव है जो बढ़ता जा रहा है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट यानी रेड बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने बहुत अधिक मैच नहीं जीते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच जीता है। उनके रहते अब तक भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जबकि इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाया है।  

आकाश ने कहा कि, सफेद गेंद वाली क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और टीम अच्छा खेल रही है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मुझे लगता है कि सवाल उठने वाले हैं। यही नहीं मुझे लगता है कि इस सीरीज पर काफी दबाव है। अगर ये सीरीज अच्छी नहीं जाती है तो भगवान ना करें मैं उम्मीद करता हूं कि ये अच्छी रहे। मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करे, लेकिन अगर इंग्लैंड सीरीज बहुत अच्छी नहीं जाती है तो सवाल खड़े होंगे कि वे कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़