IND vs ENG: तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल से बेहतर हैं साई सुदर्शन, इस दिग्गज ने किया दावा

sai sudharson and Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 7 2025 4:25PM

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आगामी सीरीज में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जो स्थान पहले विराट कोहली का था अब उनके जाने के बाद ये स्थान खाली है। माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा कि, मेरे लिए ये बच्चा सुपरस्टार है साई सुदर्शन। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर के लिए है।

आईपीएल के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया की इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। आईपीएल में साई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए साई सुदर्शन को टीम में चुना गया है। हालांकि, उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर अभी कोच या कप्तान की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

दरअसल, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आगामी सीरीज में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जो स्थान पहले विराट कोहली का था अब उनके जाने के बाद ये स्थान खाली है। माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा कि, मेरे लिए ये बच्चा सुपरस्टार है साई सुदर्शन। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर के लिए है। मेरे हिसाब से आने वाले समय में वह भारत के लिए टी20 और वनडे में पारी की शुरुआत करने वाला है। वह उनकी टेस्ट टीम में हैं। उन्हें इंग्लैंड में पहली बार मौका मिला है। 

 आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। साई ने 15 मैचों में 54.21 के औसत से 759 रन बनाए थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन में एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। गुजरात की टीम प्लेऑफ में चौथे स्थान पर रही। 

क्लार्क ने कहा कि, मुझे लगता है कि वह टीम में सीधे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकता है। मुझे लगता है कि, तकनीकी रूप से वह बहुत अच्छा है। उसके पास सभी शॉट हैं और मानसिक रूप से वह तैयार है। उसने मुझे वास्तव में प्रभावित किया और वह एक अच्छा दिखने वाला खिलाड़ी भी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़