IND vs ENG: Rishabh Pant इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? बल्लेबाज ने वीडियो शेयर कर खुद दी जानकारी

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 20 2025 6:51PM

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं और इस बीच पंत ने अपनी फिटनेस को लेकर एक अपडेट दी है। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान पंत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बिल्कुल फिट दिख रहे हैं।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं और इस बीच पंत ने अपनी फिटनेस को लेकर एक अपडेट दी है। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान पंत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बिल्कुल फिट दिख रहे हैं। 

पंत को लॉर्ड्स में  खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए बाएं हाथ की एनडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी और वो सिर्फ बैटिंग ही कर पाए थे। इस टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हार मिली थी और टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई थी। पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई थी। 

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लगी उंगली की चोट से उबरने के बारे में जानकारी दी। इस वीडियो में पंत को नेट्स में बल्लेबाजी करते, फील्डिंग की प्रैक्टिस करते और फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि वह पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, अगर शांति की कोई आवाज होती तो वह यही होती। जो अगले टेस्ट मैच के लिए उनकी तैयारी का संकेत देता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़