रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को चेताया, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दी सलाह

Ravi Shastri on Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 19 2025 4:38PM

रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि इस युवा कप्तान को सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक को निभाने के लिए धैर्य और संयम की जरूरत है। शास्त्री ने गिल को अहम सलाह देते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि उन्हें अपना समय लेना चाहिए। ये आसान बिल्कुल नहीं होने वाला है।

शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच शुक्रवार, 20 जून से शुरू होगा। पिछले 18 सालों से टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। अब इस दौरे के लिए रवि शास्त्री ने गिल एंड टीम को चेताया है और सलाह भी दी है। 

ICC रिव्यू में रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि इस युवा कप्तान को सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक को निभाने के लिए धैर्य और संयम की जरूरत है। शास्त्री ने गिल को अहम सलाह देते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि उन्हें अपना समय लेना चाहिए। ये आसान बिल्कुल नहीं होने वाला है। उन्हें इंग्लैंड में टीम इंडिया की कमान संभालने का एक मुश्किल काम करने को कहा गया है। 

इंग्लैंड में शुभमन गिल ने इससे पहले कुल 3 टेस्ट खेले हैं। 6 पारियों में उनके नाम सिर्फ 88 रन हैं। उन्होंने कुल 32 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 1893 रन बनाए हैं उनका एवरेज 35.06 का है। 

इंग्लैंड की पिचें हमेशा अनुभवी प्लेयर्स की भी परीक्षा लेती है देखना होगा कि बतौर कप्तान शुभमन गिल का करियर कैसे शुरू होता है वो भी तब जब विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टीम में नहीं हैं। भारत ने 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 

शास्त्री का मानना है कि ये दौरा युवा खिलाड़ी के करियर में अहम रोल अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि, ये कभी आसान नहीं होता लेकिन मुझे लगता  है कि वो यहां खेलकर अनुभव हासिल करेंगे और सीखेंगे। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में मैंने देखा कि वो शांत थे, संयमित थे। उनका स्वाभाव अच्छा है। 

शास्त्री ने आगे कहा कि, वह एक व्यक्ति के रूप में परिपक्व हो गए हैं, उनके साथ कुछ युवा खिलाड़ी हैं, और मुझे लगता है कि जहां तक शुभमन गिल की बात है तो ये सीखने का एक मौका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़