IND vs NZ Head To Head: घरेलू जमीन पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड Records

IND vs NZ
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 14 2023 3:29PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

15 नवंबर यानी बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। न्यूजीलैंड पिछले कुछ सालों में इंडिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में अपने अजेय बढ़त को कायम रखना चाहेगी। 

वहीं भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में कीवी बल्लेबाजों और भारतीय गेंदबाजों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत की सरजमीं पर भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच कुल 39 बार मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड को 30 बार हार झेलनी पड़ी है। वहीं, कीवी टीम भारत में टीम इंडिया से महज 8 मैच ही जीत पाई है। दूसरी तरफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 117 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 59 तो न्यूजीलैंड ने 50 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। दूसरी ओर वर्ल्ड कप में दोनों टीम के बीच कुल 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 बार जीत दर्ज की थी जबकि भारत को 4 मैचों में जीत मिली। 

एक बार फिर ये दोनों ही टीमें भिड़ेंगी। जहां सभी की नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी। रोहित शर्मा को शुबमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत देनी होगी। दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 50वां वनडे इंटरनेशनल शतक मारना चाहेंगे। दूसरी ओर टीम की गेंदबाजी यूनिट भी बेहतरीन है। शमी, रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों से पार पाना कीवी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़