Virat Kohli ने शतक जड़ने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा को किया फ्लाइंग KISS, देखें वीडियो

Anushka Sharma Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 15 2023 6:36PM

कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया उन्होंने हेलमेट उतार कर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर की तरफ देखा और आगे की झुककर उनका सजदा किया। उसके बाद कोहली ने अपनी पत्नी की तरफ देखा और फ्लाइंग किस किया। कोहली और अनुष्का के फ्लाइंग किस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक जड़ा। दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 398 रन का टारगेट रखा। वहीं इस दौरान कोहली और अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। 

वहीं विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपना 50वां वनडे शतक जड़ा। इस तरह से कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया उन्होंने हेलमेट उतार कर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर की तरफ देखा और आगे की झुककर उनका सजदा किया। उसके बाद कोहली ने अपनी पत्नी की तरफ देखा और फ्लाइंग किस किया। 

कोहली और अनुष्का के फ्लाइंग किस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली के 50वें शतक के बाद विराट के सामने सिर झुकाया। विराट ने भारतीय पारी के बाद कहा कि जो कुछ हुआ, वह सपने जैसा लग रहा है। विराट ने कहा कि ये उनके करियर का सबसे खूबसूरत पल था। स्टेडियम में उनका हीरो और उनकी पत्नी दोनों ही मौजूद थे। उन्होंने इन दोनों के सामने ऐसी पारी खेली। साथ ही कोहली ने कहा कि, इस वर्ल्ड कप में उन्हें ये रोल दिया गया है कि वह लंबे समय तक बैटिंग करें और बाकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कॉन्फिडेंस दें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़