Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा जाएगा 'पाकिस्तान', यहां जानें वजह

Asia Cup 2023 IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 10 2023 4:49PM

एशिया कप के दौरान पहली बार ऐसा होगा जब भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जाएगा। दरअसल, 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में जबकि अन्य मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के दौरान पहली बार ऐसा होगा जब भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जाएगा। दरअसल, 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में जबकि अन्य मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। जबकि टूर्नामेंट का मेजबान इस बार पाकिस्तान है। 

टीम इंडिया की जर्सी पर 'पाकिस्तान' नाम 

टीम इंडिया टूर्नामेंट के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। हालांकि, पाकिस्तान एशिया कप का मुख्य होस्ट है इसलिए टीमों को अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाना हो सकता है। यही कारण है कि भारत टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा जा सकता है। वहीं टीम इंडिया की जर्सी में पाकिस्तान एशिया कप के लोगो के ठीक नीचे होगा। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। 

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर हाउसफुल स्टेडियम की उम्मीद की जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर-4 के चरण में भी एक मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर दोनों टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेती हैं तो दोनों के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है। सुपर-4 के अलावा दोनों के बीच फाइनल में भी भिड़ंत हो सकती है। 

जबकि एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका खेला जाएगा। इसके अलावा फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में खेला जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़