IND vs PAK वर्ल्ड कप मैच में म्यूजिकल सेरेमनी का आयोजन! अरिजीत सिंह बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

IND vs PAK match Opening  ceremony
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 11 2023 2:40PM

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिल सकती है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं होने से फैंस निराश थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि, 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिल सकती है। 

बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई भारत -पाकिस्तान मैच के दौरान फैंस के लिए अहमदाबाद में एक म्यूजिकल सेरेमनी आयोजित करने जा रहा है। इस दौरान लाइट शो और डांस परफॉर्मेंसेज होंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में सिंगर अरिजीत सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। 

गोल्डन टिकट धारक उठाएंगे मैच का लुत्फ 

इस ओफनिंग सेरेमनी के लिए वर्ल्ड कप के गोल्डन टिकट धारक दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत को आमंत्रित किया गया है। 

भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया के क्रिकेट फैंस खासे उत्साहित रहते हैं। दोनों टीमों की क्रिकेट मैदान पर भिड़ंत पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचती है। वनडे वर्ल्ड कप में अब तक हुए मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी है और भारत ने इन दोनों टीमों के बीच अबतक हुए सभी सातों वर्ल्ड कप मैचों में जीत हासिल की है। 

भारत ने अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत के साथ की है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपने पहले दो मैचों में नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराते हुए शानदार शुरुआत की है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच की शुरुआत से ठीक पहले एक म्यूजिकल सेरेमनी होगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिन अनिल पटेल ने कहा कि गोल्डन टिकट धारक इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। इस मैच में कई वीआईपी मेहमानों के आने की संभावना है। उस दिन बॉलीवुड स्टार्स इवेंट दोपहर 12.40 मिनट पर शुरू होगा और 1.10 मिनट पर खत्म होगा। साथ ही बच्चे खेल के शुभंकर के रूप में काम करेंगे और टीमों के साथ मैदान तक जाएंगे। 

 

पीसीबी के कुछ अधिकारियों के आने की संभावना

वहीं कहा जा रहा है कि, इस मैच के लिए 20-25 पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट भी आ रहे हैं। पटेल ने कहा कि उन्होंने इसके लिए अनुमति ले ली और उनके लिए हर चीज की व्यवस्था कर दी गई है। इस मैच के लिए पीसीबी के भी कुछ अधिकारियों के आने की संभावना है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़