IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका का 489 रन का बड़ा स्कोर, मुथुसामी का शतक और यानसेन की 93 रन की पारी से भारत पर दबाव

IND vs SA दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने मुथुसामी के शतक और यानसेन की 93 रन की पारी की मदद से 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर भारत पर दबाव बनाया है।
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट अपने अहम मोड़ पर पहुंच गया है और मैच का दूसरा दिन पूरी तरह अफ्रीकी टीम के नाम रहा है। मौजूद जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 रन पर सिमट गई है, जिससे भारत पर अब बड़ा स्कोर खड़ा हो गया है। बता दें कि भारत को यह टेस्ट जीतकर सीरीज बचानी है, जबकि साउथ अफ्रीका 25 साल में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में हैं।
पहले दिन जहां भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर मैच को नियंत्रण में रखने की कोशिश की थी, वहीं दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पकड़ बहुत मजबूत कर ली है। गौरतलब है कि सेनुरन मुथुसामी और मार्को यानसेन की लंबी साझेदारी ने भारत को सबसे अधिक परेशान किया है। मुथुसामी ने बेहद धैर्य से खेलते हुए 109 रन की शानदार पारी खेली है और यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा है। इसी तरह मार्को यानसेन ने 93 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
मौजूदा स्थिति यह रही कि भारत ने सुबह कसा हुआ पहला स्पेल जरूर डाला, लेकिन पिच से मदद न मिलने के कारण विकेट नहीं मिल पा रहे थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कई मेडन ओवर डाले, फिर भी मुथुसामी और काइल वेरेन ने रन रोकते हुए साझेदारी को आगे बढ़ाया है। जडेजा ने काइल वेरेन को 45 रन पर आउट कर भारत को राहत दी, लेकिन इसके बाद भी रनगति पर कोई खास रोक नहीं लग पाई है।
बता दें कि यानसेन और मुथुसामी के बीच 50 से अधिक रन की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसी साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को 400 रन के पार ले जाने का रास्ता तैयार किया है। इसके बाद यानसेन ने अपनी पारी को संभालकर आगे बढ़ाया और भारतीय गेंदबाजों को लगातार परेशान किया है।
भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पहली पारी में 3 विकेट झटके हैं। सिराज, बुमराह और जडेजा ने भी महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम ने भारत के सभी प्लान तोड़ दिए हैं। बता दें कि मुथुसामी और यानसेन ने सिर्फ विकेट बचाए ही नहीं, बल्कि मौके मिलते ही बड़े शॉट खेलने में भी झिझक नहीं दिखाई है।
अब भारत के सामने चुनौती होगी कि वह अपनी पहली पारी में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए मजबूती से शुरुआत करे, क्योंकि इस मैच का नतीजा सीरीज के नतीजे को तय करेगा और टीम पर दबाव काफी बढ़ गया है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका आत्मविश्वास में है और भारत को पलटवार करने के लिए बेहद सटीक बल्लेबाजी दिखानी होगी ताकि मैच में वापसी की जा सके हैं।
अन्य न्यूज़












