IND vs SL: अर्शदीप सिंह से नाराज दिखे रोहित शर्मा, जीते हुए मैच पर फेरा पानी

 IND vs SL  arshdeep singh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 3 2024 3:16PM

भारतीय प्लेयर अर्शदीप सिंह फैंस के निशाने पर हैं। 47वें ओवर में जब टीम इंडिया के महज 1 रन की जरूरत थी तो उस वक्त अर्शदीप सिंह ने खराब शॉट खेलकर मैच टाई करा दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर तो अर्शदीप सिंह के इस शॉट की आलोचना हुई ही, साथ ही मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा ने उन्हें घूरते हुए नजर आए।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे टाइ होने के बाद भारतीय प्लेयर अर्शदीप सिंह फैंस के निशाने पर हैं। 47वें ओवर में जब टीम इंडिया के महज 1 रन की जरूरत थी तो उस वक्त अर्शदीप सिंह ने खराब शॉट खेलकर मैच टाई करा दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर तो अर्शदीप सिंह के इस शॉट की आलोचना हुई ही, साथ ही मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा ने उन्हें घूरते हुए नजर आए। 

बता दें कि, जब अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी करने आए तो उस समय टीम को 14 गेंदों पर मा 1 रन की दरकार थी। उस समय वह बड़ा शॉट नही बनता था, अगर अर्शदीप सिंह टैप करके एक रन भी ले लेते तो भारत जीत जाता। 

मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की खूब आलोचना हुई। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को गुस्से में घूरते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अर्शदीप सिंह की आंखें झुकी हुईं हैं। 

इस दौरान कई फैंस ने तो ये भी कहा कि अर्शदीप सिंह धोनी की तरह विनिंग छक्का लगाकर हीरो बनने चले थे। हालांकि, वह हीरो की जगह  जीरो जरूर बन गए। वहीं कुछ फैंस ने उनकी तुलना वेस्टइंडीज के शैनन ग्रेबियल से भी की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़