IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की, एक और कीर्तिमान रचने की ओर बढ़े

Ravindra Jadeja
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Oct 3 2025 3:22PM

रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं टी-ब्रेक से पहले तक उन्होंने 81 गेंदों में अपनी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के भी जड़े। इन चार छक्कों की मदद से जडेजा ने धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं टी-ब्रेक से पहले तक उन्होंने 81 गेंदों में अपनी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के भी जड़े। इन चार छक्कों की मदद से जडेजा ने धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पारी के दौरान चौथा सिक्स जड़ने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके 78 छक्के पूरे हो गए हैं। अब उन्होंने टेस्ट मैचों में भारत के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब उनसे आगे सिर्फ ऋषभ पंत (90), वीरेंद्र सहवाग (90) और रोहित शर्मा (88) हैं। 

इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने धोनी के खास क्लब में एंट्री कर ली है। दरअसल, जडेजा ने 50 रन की पारी के दौरान चार सिक्स जड़े वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम पहले स्थान पर है। धोनी ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा कमाल किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़