IND w vs ENG w: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की महिला टीम को लगा झटका, इंग्लिश कप्तान सिवर-ब्रंट चोट के कारण सीरीज से बाहर

Nat Sciver-Brunt
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2025 4:39PM

कप्तान नैट सिवर ब्रंट चोट के चलते सीरीज से बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह हैम्पशर की प्रतिभाशाली बल्लेबाज माइया बाउचर को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिवर- ब्रंट की कमर में चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गई हैं।

भारतीय महिला क्रिकट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बीच में इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम की कप्तान चोट के कारण बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गई है।  

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान नैट सिवर ब्रंट चोट के चलते सीरीज से बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह हैम्पशर की प्रतिभाशाली बल्लेबाज माइया बाउचर को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिवर- ब्रंट की कमर में चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गई हैं। हालांकि, उम्मीद है कि वह आगामी वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगी। 

सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही इंग्लिश टीम के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सिवर-ब्रंट ने पहले दो टी20 मैचों में कप्तानी की थी लेकिन भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हालांकि, तीसरे मैच में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। ब्रंट तीसरे टी20 मैच में भी नहीं खेली थी उनकी जगह टैमी ब्यूमोंट ने टीम की अगुवाई की थी। अब बाकी बचे दो मैचों में भी टैमी ब्यूमोंट ही कप्तानी संभालेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़