Asia Cup 2025 India Squad: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बतौर उपकप्तान Shubman Gill की टी20 में वापसी

India Asia Cup 2025 squad
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 19 2025 2:58PM

एशिया कप 2025 के लिए आखिरकार टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। अजीत अगरकर की अगुवाई में सीनियर पुरुष चयन समिति ने टीम का ऐलान किया है। जहां शुभमन गिल की उपकप्तान के तौर पर वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला है।

9 सितंबर से यूएई में शुरु होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दुबई और अबूधाबी में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। जहां टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी जबकि बतौर उपकप्तान शुभमन गिल की टी20 क्रिकेट में वापसी हुई है। 

हालांकि, इस स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। वहीं मध्य क्रम में और फिनिशर के तौर पर चयनकर्ता रिंकू सिंह के साथ गए हैं। वहीं बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। 

इसके अलावा यूएई की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स ने स्पिनके विकल्पों पर खास ध्यान दिया है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा को मौका मिला है। जबकि 15 सदस्यीय टीम में पेस ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं। संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को टीम में जगह दी गई है। 

बता दें कि, यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेले जाना वाला ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें कुल 8 टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकां और ओमान हिस्सा लेंगी। 

 इसके साथ ही एशिया कप 2025 में भारत के अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा। जिसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं 19 सितंबर को ओमान से भारत को टकराना है। 


एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह ।

 

स्टैंडबाय प्लेयर्स- प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंद, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़