ICC Women's T20 World Cup में अब भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

women team india
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 21 2023 12:19PM

आईसीसी महिला विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में अब भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हो सकता है। ये तीसरा मौका है जब भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। ये तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो सकती है। वहीं हरमनप्रीत कौर की ब्रिगेड वर्तमान में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर मैदान में उतर सकती है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी ताकि सेमीफाइनल से फाइनल तक का सफर उनका सफल हो सके।

ऐसा रहा है अब तक का आंकड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए है। मगर दोनों टीमों के बीच भारतीय टीम का आंकड़ा काफी कमजोर है। 30 मुकाबलों में से भारत को सात और ऑस्ट्रेलिया को 22 मुकाबलों में जीत मिली है। अगर पिछले पांच मुकाबलों के आंकड़े देखे जाएं तो भारत को चार में हार और एक में ही जीत मिली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ष 2020 में सुपर ओवर के जरिए मात दी थी।

बता दें कि भारतीय टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल मुकाबले में हार चुकी है। ऐसे में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम अपना टिकट टू फिनाले पक्का करना चाहेगी और पिछली हार का बदला लेगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए ये राह आसान नहीं होने वाली है। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई ऑलराउंडर हैं, जो दमदार प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। बता दें कि वर्ष 2017 के विश्वकप में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी और इस मुकाबले को भारत ने जीता था। इस बार भी भारतीय टीम ऐसे ही मुकाबला खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त करना चाहेगी।

आयरलैंड को हराकर मिला सेमीफाइनल का टिकट
बता दें कि भारतीय टीम ने 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डकवर्थ लुइस सिस्टम से खेलते हुए जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 152 रनों का टारगेट दिया था। मगर बारिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ सका और भारतीय टीम को जीत मिली। बता दें कि भारत से पहले ग्रुप की टीम इंग्लैंड तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़