Asia Cup 2025 में WCL की तरह पाकिस्तान से मैच का बहिष्कार करेगा भारत!

Pakistan Cricket Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 8 2025 12:42PM

एशिया 2025 के लिए टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए यूएई जाएगी। वैसे तो औपचारिक तौर पर एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है लेकिन पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण इसे न्यूट्रल वेन्यू में कराए जाने पर सहमति बनी है।

अगले महीने से एशिया 2025 का आयोजन होने जा रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए यूएई जाएगी। वैसे तो औपचारिक तौर पर एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है लेकिन पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण इसे न्यूट्रल वेन्यू में कराए जाने पर सहमति बनी है। लेकिन अब सवाल ये है कि, क्या भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करेगा। जैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग में किया था।

दरअसल, भारत 10 सितंबर से यूएई में एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगा। उसके बाद अगला मैच 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो टूर्नामेंट में 3 बार उनका आमना-सामना होगा। इस बीच द नेशनल की एक रिपोर्ट में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शुभान अहमद के हवाले से दावा किया गया है कि एशिया कप में wcl जैसी स्थिति पैदा नहीं होगी। इसका मतलब है कि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत बहिष्कार नहीं करेगा।

वही रिपोर्ट में शुभान को कोट करते हुए कहा गया है कि, हम कोई गारंटी तो नहीं दे सकते, लेकिन एशिया कप की तुलना wcl जैसे किसी प्राइवेट इवेंट से करना ठीक नहीं है। जब एशिया कप में खेलने का फैसला हुआ तो इससे पहले ही सरकार की इजाजत ले ली ई थी। देशों के लिए शेड्यूल के ऐलान से पहले ही निश्चित तौर पर ये कर लिया गया। इसलिए हम wcl जैसी स्थिति में नहीं होगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़