भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सूर्यकुमार यादव द्वारा ली गयी मैच पलटने वाली कैच की जमकर की तारीफ
अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर वाइड शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा, और बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया।
ब्रिजटाउन। भारत के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मैच को रूख बदलने वाला कैच लपकने के दौरान जागरूकता दिखाते हुए सही फैसला किया। अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर वाइड शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा, और बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया।
दिलीप ने कैच के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह जानने का आत्मविश्वास होना कि वह गेंद फेंककर वापस आकर कैच लपक सकता है, यह उस समय लिया जाने वाला फैसला जिसमें वह अव्वल रहा। ’’ दिलीप ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ चुनने की प्रथा शुरू की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खिलाड़ियों को श्रेय देना चाहता हूँ कि इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी उन्होंने वैकल्पिक अभ्यास के लिए समय निकाला। वे खुद जिम्मेदारी लेते हैं और वैकल्पिक अभ्यास के लिए आते। ’’ दिलीप ने कहा, ‘‘ दूसरी बात हम भारत ए, एनसीए जैसे मंच से आते हैं। इस टीम के बारे में एक अच्छी बात यह है कि इसमें अनुभवी खिलाड़ियों और युवाओं का संयोजन है तथा वे एक साथ मिलकर काम करते हैं।
अन्य न्यूज़