काउंटी क्रिकेट में इस साल अपना कमाल दिखाएंगे ये भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

County Cricket
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 22 2025 4:17PM

कई भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट का रुख कर रहे हैं। जिससे वह अपनी फॉर्म हासिल कर सकें या फिर फॉर्म बरकरार रख पाएं। भारतीय खिलाड़ी अक्सर इंग्लैंड की इस रेड बॉल क्रिकेट में या वनडे क्रिकेट में भाग लेते हैं। 2025 में भी कई खिलाड़ी इंग्लैंड का रुख करने वाले हैं। जिनमें एक से एक बड़ा नाम शामिल लेते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी इस बार इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट का रुख कर रहे हैं। जिससे वह अपनी फॉर्म हासिल कर सकें या फिर फॉर्म बरकरार रख पाएं। भारतीय खिलाड़ी अक्सर इंग्लैंड की इस रेड बॉल क्रिकेट में या वनडे क्रिकेट में भाग लेते हैं। 2025 में भी कई खिलाड़ी इंग्लैंड का रुख करने वाले हैं। जिनमें एक से एक बड़ा नाम शामिल लेते हैं। 2025 में भी कई खिलाड़ी इंग्लैंड का रुख करने वाले हैं जिनमें एक से एक बड़ा नाम शामिल है। हालांकि, इनमें सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं। 

रुतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर के लिए पूरा सीजन खेलते हुए दिखेंगे। वे सिर्फ यहां रेड बॉल क्रिकेट के मैच खेलेंगे। तिलक वर्मा भी काउंटी क्रिकेट में पहली बार नजर आएंगे। वे हैम्पशायर के लिए इस सीजन कुल 4 मैचों में खेलते हुए दिखेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी काउंटी क्रिकेट का रुख किया है। वे नॉटिंघमशायर के लिए 2 रेड बॉल गेम खेलते हुए दिखेंगे। 

साथ ही युजवेंद्र चहल का नाम भी इन खिलाड़ियों में शामिल है। जो भारतीय क्रिकेट से अभी दूर हैं। वे नॉर्थम्पटनशायर के लिए ना सिर्फ काउंटी के मैच खेलेंगे। बल्किन वनडे कप भी वे इस टीम के इस सीजन खेलने वाले हैं। शार्दुल ठाकुर का नाम भी इस लिस्ट में था जो एसेक्स के लिए सीजन के 7 मैच खेलने वाले थे। लेकिन भारतीय टीम में उनको मौका मिला है तो उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। हां अगर आखिरी मैचों में उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता है तो वे अगस्त-सितंबर में कुछ मैच खेल सकते हैं। लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़