IndvsNZ: अहमदाबाद में 1 फरवरी को खेला जाएगा T20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी

india match
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 31 2023 4:34PM

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबले पर सभी क्रिकेट फैंस की नजर है। तीन मैचों की सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अभी 1-1 से बराबरी पर है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम एक फरवरी को सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी। इस सीरीज के निर्णायक मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाना है। इस मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम ना सिर्फ सीरीज पर कब्जा करेगी बल्कि सीरीज जीतने की लय को भी बनाए रखेगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल छह टी20 मुकाबले खेले गए है। इन मुकाबलों में भारतीय टीम को चार में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जो भी इस निर्णायक मुकाबले को जीतेगा सीरीज उसके नाम हो जाएगी। कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारत यह लगातार तीसरी टी20 सीरीज खेल रहा है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या कप्तानी की खास मिसाल पेश करना चाहेंगे। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।

भारतीय टीम का पलड़ा भारी
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने बीते दो वर्षों के अंतराल में खेली गई सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टी20 सीरीज में भारतीय टीम लगातार जीत हासिल करती रही है। अंतिम बार जुलाई 2021 में श्रीलंका ने मात दी थी। श्रीलंका की मेजबानी में ही भारत सीरीज में हारी थी।

टॉस निभा सकता है अहम भूमिका
इस स्टेडियम में कुल छह मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने पर तीन टीमों को जीत मिली है। वहीं तीन बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता है। ऐसे में भारतीय टीम अगर टॉस जीतती है तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है ताकि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो सके।

ये हो सकती है टीम की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक/शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
ड्वेन कॉन्वे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर(कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉरी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़