IPL 2022: तीन मैच हारने के बाद भी चमक सकती है CSK की किस्मत! इस तरह बढ़ेगी प्वाइंट टेबल में आगे

माना जा रहा है कि दीपक चाहर जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। दीपक चाहर के आने से टीम को काफी मोटिवेशन मिलेगा। इसके अलावा राहत की बात यह भी है कि ऐसा आइपीएल में पहली बार नहीं हुआ है कि कोई टीम शुरूआत में तीन मैच लगातार आरी हो।
चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरूआत 2022 में अच्छी नहीं हो सकी है। सुपर किंग लीग का अपना लगातार तीसरा मैच हार गयी है। 3 मार्च को मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब ने 54 रनों से हराया और प्वाइंट टेबल में उपर पहुंच गयी। बात करें सीएसके की तो इससे पहले चेन्नई को इतनी शर्मनाक हार का सामना केवल 2013 में करना पड़ा था। उस समय चेन्नई 60 रनों से पहली बार मैच हारी थी। उसके बाद आज तक कभी भी सीएसके इतने बड़े रनों के अंतराल से नहीं हारी। चेन्नई की हार के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि इस समय टीम में कोई भी दमदार गेंदबाज नहीं हैं। दीपर चाहर के चोटिल होने के कारण टीम मुश्किल में हैं। इसके अलावा इस बार शार्दुल ठाकुर भी सीएसके का हिस्सा नहीं है। सारा बर्डन केवल ब्रावो के कंधो पर है और वह अपनी जिम्मेदारी बखूब निभा रहे हैं। क्रिस जॉर्डन ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दीपक चाहर की कमी काफी ज्यादा महसूस हो रही है। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला बिलकुल नहीं चल रहा है। मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना की कमी काफी खल रही है। चेन्नई सुपर किंग इस समय मुश्किल हालातों से गुजर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति, बताई इसके पीछे की खास वजह
माना जा रहा है कि दीपक चाहर जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। दीपक चाहर के आने से टीम को काफी मोटिवेशन मिलेगा। इसके अलावा राहत की बात यह भी है कि ऐसा आइपीएल में पहली बार नहीं हुआ है कि कोई टीम शुरूआत में तीन मैच लगातार आरी हो। साल 2020 सीएसके के लिए काफी खराब रहा था लेकिन उनसे साल 2021 में शानदार कमबैक किया और आइपीएल का खिलाब जीता। अब सीएसके एक बार फिर शानदार कमबैक कर सकती हैं। धोनी भले की टीम के कप्तान नहीं है लेकिन टीम के खेलने की रणनीति अभी भी वहीं तय कर रहे हैं। पिछले तीन मैच हारने के बाद भी टीम के पास अभी कई मौके हैं प्वाइंट टेबल में उपर आने के। अगर अब सीएसके यहां से अच्छे मारजन के साथ मैच जीतना शुरू करती है तो वह प्वाइंट टेबल में शीर्ष तक पहुंच सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व नेता अशोक तंवर AAP में शामिल, खट्टर बोले- कुछ महत्वाकांक्षी लोग दर-दर भटकते रहते हैं
चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स ने 54 रनों से मात दी
इससे पहले कई सारी टीमें अपने शुरूआती मैच हार कर शानदार कमबैक कर चुकी हैं।
6 बार दिल्ली डेयरडेविल्स (सीजन- 2013) में हारी
5 बार डेक्कन चार्जर्स (सीजन- 2012)
5 बार मुंबई इंडियंस (सीजन- 2014)
4 बार मुंबई इंडियंस (सीजन- 2008)
4 बार मुंबई इंडियंस (सीजन 2015)- इसके बावजूद चैम्पियन ट्रोफी जीती
4 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (सीजन 2019)
3 बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीजन 2022) अब अच्छा कमबैक कर सकती हैं।
अन्य न्यूज़












