IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, आईपीएल के बीच ये तीन खिलाड़ी लौटे अपने देश

IPL  2023 CSK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 2 2024 12:51PM

सीएसके अपने स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की चोट के कारण चितिंत है, इसी बीच उसके 3 विदेशी गेंदबाज भारत छोड़ अपने वतन लौट गए हैं। इनमें श्रीलंका के महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथीराना है। बता दें कि चेन्नई अपने विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर है, जिस कारण इन तीनों ही स्टार गेंदबाजों का टीम में ना होना वाकई चिंता का विषय है।

चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद मुश्किल में है। हालांकि, वह अभी भी टॉप 4 में है लेकिन उसे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद कड़ी टक्कर दे सकती हैं। अब आईपीएल प्लेऑफ के लिहाज से सीएसके के लिए हर मैच अहम है और अन्य टीमों का प्रदर्शन भी उसकी स्थिति पर असर डालेगा। जैसे आज SRH जीती तो चेन्नई टॉप 4 से बाहर हो जाएगी। 

वहीं सीएसके अपने स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की चोट के कारण चितिंत है, इसी बीच उसके 3 विदेशी गेंदबाज भारत छोड़ अपने वतन लौट गए हैं। इनमें श्रीलंका के महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथीराना है। बता दें कि चेन्नई अपने विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर है, जिस कारण इन तीनों ही स्टार गेंदबाजों का टीम में ना होना वाकई चिंता का विषय है। 

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के कोच फ्लेमिंग ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, पथिराना और तीक्षणा अमेरिकी वीजा प्रायोजनों के लिए कोलंबो के लिए उड़ान भरेंगे और उम्मीद है कि वे धर्मशाला में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने दीपक चाहर की चोट को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे चाहर की चोट से चिंतित हैं। 

फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, इसमें से 5 जीत हैं जबकि इतने में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने पिछले 5 में से 3 मैच हारे हैं। चेन्नई की इस हार के बाद पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस में जीवित है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़