IPL 2023 की चमचमाती ट्रॉफी जीतती है विजेता टीम, जानें इसकी कीमत और खासियत

trophy
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 29 2023 12:17PM

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट को लेकर देश भर के क्रिकेट फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीजन के अंत में विजेता को टाटा आईपीए की चमचाती ट्रॉफी मिलेगी। ये ट्रॉफी काफी खास है, जिसके संबंध में कई फैंस अधिक नहीं जानते है।

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। फैंस अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइट्ंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला होगा। इस सीजन की शुरुआत को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीजन का पहला मकुबाला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। वहीं सीजन के विनर को शानदार ट्रॉफी मिलेगी। इस ट्रॉफी के बारे में फैंस को जानकारी नहीं है।

बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन वर्ष 2008 में खेला गया था। उस समय जो ट्रॉफी सामने आई थी वो आज की ट्रॉफी से एकदम अलग थी। आईपीएल की पहली ट्रॉफी काफी हदतक भारत के नक्शे की तरह थी। हालांकि समय के साथ ट्रॉफी के रूप में काफी बदलाव हुआ है। वर्तमान में ट्रॉफी और टाइटल का स्पॉन्सर टाटा है।

ट्रॉफी पर लिखा है श्लोक
इस ट्रॉफी पर एक श्लोक लिखा हुआ है। संस्कृत भाषा में लिखे इस श्लोक का अर्थ युवाओं को प्रेरित करने वाला है। संस्कृत में इसमें लिखा है कि 'यत्र प्रतिभा प्राप्नोति’। इसका अर्थ है, जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है। यानी साफ है की आईपीएल युवा खिलाड़ियों को उनके खेल का प्रदर्शन करने का मंच मुहैया कराती है। 

आईपीएल की ट्रॉफी बीसीसीआई की ओर से दी जाती है। इस चमचमाती ट्रॉफी को जीतने के लिए टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही है। इस लीग को जीतने वाली टीम को हर सीजन के अंत में खास ट्रॉफी दी जाती है। इस ट्रॉफी की कीमत 5 करोड़ रुपये है, जो विजेता टीम को दे दी जाती है। यानी किसी भी तरह की प्रतिरूप ट्रॉफी नहीं दी जाती है। शुद्ध सोने से बनी ट्रॉफी विजेता को मिलती है। बता दें कि ट्रॉफी पर विजेता टीम का नाम भी लिखा जाता है जो कि खिताब जीतने के बाद लिखा जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़