18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने जीता आईपीएल का खिताब, पहली बार थामी ट्रॉफी

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल ट्रॉफी पहली बार अपने नाम की है। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का मौका मिला है।
18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 'ई साला कप नामदे' का सपना पूरा करके दिखाया है। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल ट्रॉफी पहली बार अपने नाम की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन टारगेट रखा जिसके बाद पंजाब किंग्स सात विकेट में महज 184 रन ही बना पाई।
पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य मिला था। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने पंजाब ने ओपनिंग में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को उतारा। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन प्रियांश 24 रन बनाकर आउट हो गए। फिल साल्ट ने गजब का कैच लपक कर प्रियांश को पवेलियन भेजा था। सबकुछ ठीक चल रहा था और पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन हो गया था, लेकिन अगले 26 रन के भीतर पंजाब कि 3 अहमज विकेट का नुकसान हुआ।
LEGACY. ✨
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
pic.twitter.com/c6izUeAZNE
अन्य न्यूज़












