IPL 2025 फाइनल अहमदाबाद में कराने पर ममता बनर्जी ने साधा BCCI पर निशाना, अब राजीव शुक्ला ने दिया जवाब

IPL 2025 फाइनल मुकाबला पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन बाद में इसे अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए इस फैसले को राजनीतिक करार दिया है। जिसके बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अब इस पर बयान दिया है।
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन बाद में इसे अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए इस फैसले को राजनीतिक करार दिया है। जिसके बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अब इस पर बयान दिया है। राजीव शुक्ला ने कहा है कि, जो मैच शिफ्ट किए गए हैं उसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। किसी राजनीतिक भावना से ये फैसला नहीं लिया गया है।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि, अगर आईपीएल शेड्यूल एक हफ्ते के लिए टला नहीं होता तो फाइनल कोलकाता में और प्लेऑफ हैदराबाद में होता। जब शेड्यूल बदला गया तो मौसम की स्थिति को देखा गया और ब्रॉडकास्टर ने मजबूती से ये बात रखी कि उन दिनों कोलकाता का मौसम पूर्वानुमान खराब है और उन दिनों मैच धुल सकता है, इसलिए मैच ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां बारिश की आंशका कम हो। सभी जगहों को देखा गया और मौसम की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ और अहमदाबाद में बारिश की सबसे कम उम्मीद थी। जिस कारण मैच को शिफ्ट किया गया।
राजीव शुक्ला ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ कोलकाता की बात है, हैदराबाद से भी मैच शिफ्ट किए गए, ऐसा पहले भी हो चुका है। इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।
ममता बनर्जी ने साधा था निशाना
बता दें कि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आईपीएल फाइनल के कोलकाता से जाने पर कहा था कि, मैं स्टेडियम अपने नाम पर नहीं बनवाती हूं। अपने नाम पर रेलवे लाइन नहीं बनवाती हूं। मुझे अपने प्रचार की जरूरत नहीं है। एक आदर्श इंसान के रूप में जीना ही काफी है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने भारत सरकार को घेरते हुए आगे कहा कि आपने मोदी स्टेडिमय बनाया और सभी मैच वहां आयोजित कर रहे हैं। कर्नाटक, केरल, बंगाल में कोई मैच क्यों नहीं हो रहे हैं। सभी मैच गुजरात में क्यों हो रहे हैं? मुझे सब पता है। अगर मैं अपना मुंह खोला तो आपकी सारी प्रतिष्ठा चली जाएगी जो आपने अपने बाहर कमाई है।
VIDEO | West Bengal government, on Sunday, criticised the Board of Control for Cricket in India's (BCCI) decision to relocate the playoff and final matches of the IPL from Kolkata to Gujarat, claiming that political considerations influenced it.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2025
Here's what BCCI Senior VP Rajeev… pic.twitter.com/tZNJ0kYdpv
अन्य न्यूज़












