'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बदलेगा आईपीएल का शेड्यूल? PBKS vs MI के मैच पर खतरा! BCCI लेगा एक्शन

 IPL 2025 PBKS Vs MI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 7 2025 5:57PM

11 मई को होने वाले मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच को धर्मशाला से वानखेड़े स्टेडियम में शिफ्ट करने पर चर्चा जारी है। इससे पहले एक अन्य दावा सामने आया था कि मुंबई इंडियंस की टीम 8 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। लेकिन चंडीगढ़ और धर्मशाला एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में दोनों टीम दिल्ली से सड़क यात्रा कर मैच वेन्यू पर पहुंच सकती हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर एयर-स्ट्राइक करके पहलगाम हमले का बदला लिया है। इस सैन्य कार्यवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और भयंकर युद्ध जैसे हालात होने लगे हैं। अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स मैच जो की 11 मई को धर्मशाला में होने वाला है उसका वेन्यू बदला जा सकता है। 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 11 मई को होने वाले मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच को धर्मशाला से वानखेड़े स्टेडियम में शिफ्ट करने पर चर्चा जारी है। इससे पहले एक अन्य दावा सामने आया था कि मुंबई इंडियंस की टीम 8 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। लेकिन चंडीगढ़ और धर्मशाला एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में दोनों टीम दिल्ली से सड़क यात्रा कर मैच वेन्यू पर पहुंच सकती हैं। लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

8 मई को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने से पहले ही दिल्ली की टीम धर्मशाला पहुंच गई थी। मुकाबला समाप्त होने के बाद दिल्ली की टीम सड़क की राह धर्मशाला से वापस लौटेगी क्योंकि धर्मशाला का एयरपोर्ट फिलहाल बंद है। 

बता दें कि, एनआई के हवाले से बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद आईपीएल 2025 के  शेड्यूल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसी बीच मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच का वेन्यू बदले जाने की खबर वाकई में चौंकाने वाली है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़