PBKS vs MI Highlights: श्रेयस अय्यर के आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, फाइनल में RCB से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

Punjab Kings
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । Jun 2 2025 1:59AM

IPL 2025 के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे पंजाब किंग्स ने जीत लिया और फाइनल में पहुंच गई है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस न 6 विकेट में 203 रन बनाए। बारिश के कारण देरी से शुरू हुई मुकाबले में पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 207 रन बनाए।

आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे पंजाब किंग्स ने जीत लिया और फाइनल में पहुंच गई है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस न 6 विकेट में 203 रन बनाए। बारिश के कारण देरी से शुरू हुई मुकाबले में पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 207 रन बनाए। 

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। 3 जून को फाइनल में पंजाब को अब आरसीबी से भिड़ना है। 

विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। प्रभसिमरन 6 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। इसके बाद जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। अश्वनी कुमार ने प्रियांश आर्य को आउट कर मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई। अच्छी लय में दिख रहे जोश इंगलिस को हार्दिक पंड्या ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। 

वहीं 72 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने भार अपने कंधों पर लिया। दोनों के बीच 47 गेंद पर 84 रन की साझेदारी हुई और पंजाब ने मैच में वापसी की। 29 गेंद पर 48 रन बनाकर नेहाल वढेरा अश्वनी कुमार का दूसरा शिकार बने। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। शशांक सिंह 1 रन बनाकर रन आउट हुए। 

श्रेयस अय्यर अंत तक खड़े रहे और मैच खत्म किया। अय्यर ने नाबाद रहते हुए 41 गेंद पर 87 रन की पारी खेली। पंजाब साल 2014 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। वहीं श्रेयस अय्यर पहले ऐसा कप्तान बने जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़